पति पत्नी के विवाद में पत्नी ने पति की हत्या शव को जलाया

Share this News

बनियापुर थाना क्षेत्र के अननपुर गांव में पति पत्नी के विवाद में बीती रात पत्नी ने पति की हत्या कर शव को जला दी। जिसकी सूचना पा कर युवक के माता पिता मौके पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी 25 वर्षिय रंजीत साह की शादी थाना क्षेत्र के अंननपुर गांव के सुनीता देवी के साथ हुई थी। तब से इसी गांव में युवक अपना घर बना कर पति पत्नी रहता था। जिसमें युवक के माता पिता को आशंका है कि इसी विवाद को लेकर बीती रात युवक की हत्या उसके पत्नी और आरोपियों के मिली भगत से की गई है। जिस घटना के बाद पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर शव की शिनाख्त की गई। जिस घटना को लेकर युवक के माता ललिता देवी के द्वारा गांव के परिछन साह, विजय साह, लालबिहारी साह तथा पतोहू सुनिता देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिस घटना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस घटना की जांच में लगी हुई है।