Mon. Apr 29th, 2024

आम लोगों के लिए 6 फरवरी से खुलेगा मुगल गार्डन

Share this News
No

नई दिल्ली (हि.स.)। राष्ट्रपति भवन का वार्षिक ‘उद्यानोत्सव’ 6 फरवरी से शुरू होगा और 10 मार्च तक चलेगा। इस दौरान सामान्य लोग राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन में विभिन्न प्रकार के फूलों को नजदीक से देख सकेंगे।
राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अशोक मलिक ने बुधवार को बताया कि इस बार आगुंतकों की सुविधा के लिए राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट के अपना टाइम स्लॉट भी बुक कराने की सुविधा शुरू की गई। हालांकि पिछले सालों की तरह इस बार भी बिना किसी पूर्व पंजीकरण के भी आगुंतक सीधे मुगल गार्डन में प्रवेश पा सकेंगे। आम जनता के लिए मुगल गार्डन में प्रवेश राष्ट्रपति भवन के नॉर्थ एवेन्यू की तरफ से गेट संख्या-35 से होता है। इसके लिए वहां विशेष इंतजाम किए जाते हैं।
मुगल गार्डन में आने वाले लोग यहां आयताकार (रेक्टैंगग्यलर) गार्डन, सर्कुलर गार्डन और लॉन्ग गार्डन के अलावा राष्ट्रपति भवन में स्प्रिचुअल गार्डन, हर्बल गार्डन, बोनसाई गार्डन और म्यूजिकल गार्डन का भी लुत्फ उठा सकेंगे।