Tue. May 21st, 2024

कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं नौ ट्रेनें

Share this News

नई दिल्ली, 09 जनवरी (हि.स.)। समूचे उत्तर भारत में इन दिनों शीतलहर चल रही है। मौसम के बदले मिजाज का असर ट्रेनों की रफ्तार पर भी पड़ा है। नौ ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इसके कारण यात्रियों को स्टेशन पर काफी देर तक इंतजार करना पड़ा।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि कोहरे के कारण बुधवार को नौ ट्रेनें देरी से अपने गंतव्यों के लिए रवाना हुईं हैं। रेलगाड़ी संख्या 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पुरी-नई दिल्ली चार घंटे, 12397 महाबोधि एक्सप्रेस गया-नई दिल्ली पांच घंटे 30 मिनट, 14055 ब्रह्मपुत्र मेल डिब्रूगढ़-दिल्ली दो घंटे 30 मिनट, 12225 कैफियत एक्सप्रेस आजमगढ़-पुरानी दिल्ली दो घंटे, 12303 पूर्वा एक्सप्रेस हावड़ा-नई दिल्ली दो घंटे 30 मिनट, 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल दो घंटे, 22405 गरीब रथ एक्सप्रेस भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल तीन घंटे, 12329 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सियालदह-आनंद विहार टर्मिनल दो घंटे, 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस जयनगर-नई दिल्ली तीन घंटे की देरी से चल रही हैं।
उल्लेखनीय है कि कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो जाती है और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों को काफी नियंत्रित रफ्तार में चलाया जाता है। हालांकि इससे सफर में काफी देर हो जाती है।