Mon. Apr 29th, 2024

ट्रम्प और मोदी के बीच टेलीफोन पर वार्ता, आपसी सहयोग पर बल

Share this News

वाशिंगटन, 08 जनवरी (हि.स.)| राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर हुई बातचीत में अफगानिस्तान के मामले में भारत से अधिकाधिक सहयोग की इच्छा जाहिर की है| साथ ही भारत-अमेरिका के बीच अंतराष्ट्रीय व्यापार संतुलन बनाए रखने की भी अपील की है। अमेरिका और भारत के बीच अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार में अमेरिका को प्रति वर्ष घाटा हो रहा है| इससे ट्रम्प चिंतित बताए जाते हैं। अमेरिका ने व्यापार संतुलन की गरज से हाल ही में चीन, यूरोप सहित भारत से आयातित स्टील और अल्यूमिनियम के सीमा शुल्क में वृद्धि की थी।
व्हाइट हाउस की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में दोनों ही नेताओं ने मौजूदा वर्ष 2019 में सामरिक संबंधों में बढ़ोतरी किए जाने पर सहमति जताई है। विदित हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने हाल ही में अफगानिस्तान में मौजूद चौदह हजार सैनिकों में से आधे सैनिकों की घर वापसी की घोषणा की थी| हालांकि इस पर अभी तक कोई कार्यकारी आदेश जारी नहीं किए गए हैं। राष्ट्रपति ट्रम्प और मोदी ने हिंद प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा गतिविधियों को बढ़ाए जाने और इस क्षेत्र को साधन सम्पन्न बनाए जाने पर भी सहमति व्यक्त की है।