Sat. May 18th, 2024

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर कोई नए दिशा-निर्देश नहीं: गृह मंत्रालय

Share this News

नई दिल्ली, 27 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को और अधिक कड़ा किए जाने की खबरों के बीच गृह मंत्रालय ने बुधवार को स्पष्ट किया है कि अति विशिष्ट लोगों की सुरक्षा को लेकर जारी दिशा-निर्देशों में कुछ नया नहीं है, केवल उनका कड़ाई से पालन करने को कहा गया है।

गृह मंत्रालय ने स्पष्टीकरण जारी कर कहा है कि कोई नया निर्देश जारी नहीं किया गया है और न ही इसमें किसी विशिष्ट जन व मंत्री के बारे में कुछ कहा गया है। मंत्रालय ने कहा कि समय-समय पर अतिविशिष्ट लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से दिशा-निर्देशों को दोहराया जाता है। ऐसा ही मंगलवार को भी किया गया था।

इन दिशा-निर्देशों में कुछ भी नया नहीं है। इससे पहले मंगलवार को खबरें थीं कि अज्ञात खतरे को देखते हुए गृह मंत्रालय ने विशेष सुरक्षा गार्ड (एसपीजी) को कहा है कि बिना सुरक्षा जांच के प्रधानमंत्री के नजदीक मंत्रियों और अफसरों को भी नहीं जाने दिया जाए। इसके अलावा मोदी को सुरक्षा से जुड़े खतरे से अवगत कराते हुए रोड शो नहीं करने की सलाह दी गई है।