
बनियापुर के नए थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने संभाला पदभार

बनियापुर के नए थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने संभाला पदभार
बनियापुर / नवनीत मिश्रा
थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने गुरुवार को बनियापुर थाने में अपना योगदान दिया। योगदान के उपरांत उन्होंने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच मधुर संबंध स्थापित कर थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ-साथ चोरी और लूट की मामलो में त्वरित कारवाई करते हुए घटना में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी मेरी पहली प्राथमिकता होगी।
साथ ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था को भंग करने वाले असमाजिक तत्वो पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. वहीं शराब कारोबारियों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा आशुतोष कुमार सिंह इसके पूर्व तरैया थाने में थानाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। वही स्वागत करने में बनियापुर मुखिया मेराज खान जदयू प्रखंड अध्यक्ष शिव नारायण पटेल, सरपंच हबीबुल्लाह मिया, मुन्ना खान सहित बनियापुर के दर्जनों समाजीक कार्यकर्ता मौजूद रहे।