Tue. Jan 14th, 2025

बनियापुर के कीड़ा मैदान में करोड़ों के लागत से खेल सम्मान भवन का शनिवार को होगा शिलान्यास : सांसद

Share this News

बनियापुर के कीड़ा मैदान में करोड़ों के लागत से खेल सम्मान भवन का शनिवार को होगा शिलान्यास : सांसद

संवाददाता – नवनीत मिश्रा

बनियापुर के कीड़ा मैदान में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के अथक प्रयास से करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले खेल सम्मान भवन का शिलान्यास शनिवार को किया जाएगा। खेल सामान भवन के शिलान्यास के दौरान

कई बड़े नेता समेत अन्य लोग शामिल होंगे। वहीं कीड़ा मैदान में बच्चियों के लिए कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है जिसमें बच्चीे अपनी प्रतिभा को खेल के माध्यम से दिखाने की कोशिश करेगी। उक्त बातें दक्षिणी मंडल महामंत्री दीपु चतुर्वेदी ने बताया।