Sat. Apr 27th, 2024

खुशनुमा ने साइंस में 77 प्रतिशत अंक लाकर सारण जिले का नाम किया रौशन।

Share this News

खुशनुमा ने साइंस में 77 प्रतिशत अंक लाकर सारण जिले का नाम किया रौशन।

छपरा:  बिहार बोर्ड द्वारा बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें सारण जिला की खुशनुमा परवीन ने 77 प्रतिशत अंक लाकर सारण जिला का नाम रौशन किया है। खुशनुमा परवीन छपरा शहर के मोहल्ला गरहीतीर पिता शमशेर अली की पुत्री है। वो शुरू से ही पढ़ने में होनहार छात्रा थी। एसबी कोचिंग गुदरी राय चौक छपरा की छात्रा खुशनुमा परवीन ने अपनी सफलता का श्रेय एसबी कोचिंग के बंटी सर एवं अंकित सर को दिया है। उनकी मेहनतों का नतीजा है कि मैं आज यहां पहुंची।

और साथ ही मेरे माता पिता ने भी मेरा हमेशा हौसला बढ़ाया है। और ही एसबी कोचिंग गुदरी राय चौक छपरा के विभिन्न छात्रों ने सफलता पाकर सारण जिला का नाम रौशन किया है। मुख्य रूप से पास होने वालों में आमिर खान, मंसूर आलम हैं। इस आशय की जानकारी कमाल अशरफ ने दी।