रोटरी क्लब छपरा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन
रोटरी क्लब छपरा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन
सारण- रोटरी क्लब छपरा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मूर्खराज अपर्णा मिश्रा,सत्येंद्र श्रीवास्तव महामूर्ख, सुरेश प्रसाद सिंह मूर्खाधीराज, मूर्ख दंपति के रूप में प्रोफेसर हरेंद्र कुमार वर्मा व उषा वर्मा को सम्मानित किया गया। रोटरी भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में होली गीतों पर लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया, वहीं कई मनोरंजक खेल भी खेले गए जिसमें होली प्रश्नोत्तरी में हिमांशु किशोर प्रथम, राकेश गुप्ता को दूसरा स्थान मिला।
इस मौके पर अतिथियों का स्वागत अमरेंद्र कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि होली गिले शिकवा मिटाकर एक साथ मनाने का त्यौहार है। रोटरी अध्यक्ष इंजीनियर अमरेश मिश्रा ने आए हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया , साथ ही सभी को होली के उपहार बांटे। इस मौके पर पंकज कुमार ने होली गीतों पर समां बांधा जिसमें पारंपरिक होली गीत सुनकर लोग झूमते नजर आए , सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य फणीश्वर नाथ जी छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता, शंभू नाथ सिंह ,नितेश बाबा, प्रिंस कुमार डॉ पार्थ सारथी गौतम ,कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन पुनितेश्वर व प्रिया श्रीवास्तव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ बी के सिन्हा ने किया।
कार्यक्रम में करुणा सिन्हा मधुलिका तिवारी सविता सिंह गायत्री आर्यनी अर्चना रस्तोगी किरण सहाय सहित कई सदस्य मौजूद रहे जिन्होंने होली के कार्यक्रम का जम कर लुत्फ उठाया और झूमते गाते अपने घर को विदा हुए।