बिग बी के घर में फिर घुसा कोरोना, एक मैंबर हुआ संक्रमित
बिग बी के घर में फिर घुसा कोरोना, एक मैंबर हुआ संक्रमित
BBJ-NEWS
बच्चन परिवार के घर में एक बार फिर से कोरोना ने घुसपैठ कर दी है। अमिताभ बच्चन के स्टाफ के एक सदस्य का रिपोर्ट पाज़ीटिव आई है। इसकी जानकारी खुद बिग बी ने अपने ब्लॉक के जरिए दी है।
अमिताभ बच्चन नेअपने ब्लॉग पर लिखा कि वह फिलहाल घरेलू कोविड परिस्थितियों से जूझ रहे हैं और फैंस के साथ बाद में जुड़ेंगे। दरअसल, अमिताभ बच्चन के घर जलसा और प्रतीक्षा में काम करने वाले 31 स्टॉफ मैबर्स का कोरोना टेस्ट कराया गया था। जिनमें से एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बता दें कि पिछले साल अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, एश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इसकी वजह से इन सभी लोगों को काफी दिन तक अस्पताल में भी रहना पड़ा था।
उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड से लगातार कोरोना संक्रमित होने की खबरें आ रही हैं। हाल ही में टीवी क्वीन एकता कपूर, जॉन अब्राहम, सोनू निगम, नकुल मेहता, सीमा खान, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, रिया कपूर, नोरा फतेही, मृणाल ठाकुर समेत कई सितारे कोरोना के शिकार हो चुके हैं।