Fri. Apr 26th, 2024

बिहार बोर्ड मैट्रिक में 79.88 % छात्र हुए उत्तीर्ण , मैट्रिक में भी बेटियों ने लहराया परचम…

Share this News

बिहार बोर्ड मैट्रिक में 79.88 % छात्र हुए उत्तीर्ण , मैट्रिक में भी बेटियों ने लहराया परचम.

BBJ-NEWS

पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने गुरुवार को मैट्रिक रिजल्ट ( BSEB 10th Result 2022 ) जारी किया. शिक्षा विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मैट्रिक का परिणाम जारी किया. 16,11,99 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इस बार 12 लाख 86 हजार से ज्यादा छात्र उत्तीर्ण हुए. रामायणी राय राज्य में 487 अंक लाकर टॉप पर रही है. वह औरंगाबाद के दाउदनगर की रहने वाली है. वहीं नवादा की सानिया और मधुबनी के विवेक क्रमशः अगले दो नम्बर पर रहे. वहीं टॉप टेन में कुल 39 विद्यार्थी हैं.

इस वर्ष की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों में प्रथम श्रेणी में जिन 424597 छात्रों ने सफलता पाई है, इसमें दो लाख 54 हजार 482 छात्र तथा 170115 छात्राएं शामिल हैं। दो लाख 63553 छात्र तथा 286858 छात्राएं द्वितीय श्रेणी में सफल हुए। तृतीय श्रेणी में 3 लाख 47 हजार 637 विद्यार्थी सफल हुए हैं। इसमें 1,57,968 छात्र तथा एक लाख 89 हजार 669 छात्राएं हैं। राज्य में कुल 79.8% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें कुल 6लाख 78 हजार 110 छात्र तथा 6 लाख 8 हजार 861 छात्राएं शामिल हैं.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इतिहास में यह पहला अवसर है जब मैट्रिक परीक्षा का परीक्षा फल मार्च महीने में जारी किया गया है। इस प्रकार समिति के इतिहास में मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करने का यह सबसे कम दिनों का रिकॉर्ड है। इससे पूर्व समिति द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का परीक्षा फल 2020 में 5 अप्रैल को तथा 2019 में 6 अप्रैल को जारी हुआ था। इस वर्ष मात्र 34 दिनों में मैट्रिक परीक्षा का परिणाम आया है।

इस अवसर पर संजय कुमार, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग एवं आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति भी उपस्थित रहे. बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com पर देखा जा सकता है.