Fri. Apr 26th, 2024

आमजनों को परिवार नियोजन का संदेश देगा सारथी रथ, छपरा सीएस ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

Share this News

आमजनों को परिवार नियोजन का संदेश देगा सारथी रथ, छपरा सीएस ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

संवाददाता – अभिषेक आनंद 

छपरा जिला में 13 से 25 सितम्बर तक मिशन परिवार विकास अभियान चलाया जा रहा है । जागरूकता के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी प्रखंडों में एक एक सारथी रथ चलाया गया । सिविल सर्जन डॉक्टर जेपी कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर 20 सारथी रथ को रवाना किया गया । इस मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि सामुदायिक जागरूकता से परिवार नियोजन साधनों के इस्तेमाल में बढ़ोत्तरी दर्ज हो सकती है। छोटा परिवार सुखी परिवार होता है। छोटे परिवार में आप अपने बच्चों की देखभाल अच्छे तरिके से कर सकते हैं । इसलिए हर किसी को नियोजित परिवार के विषय में संकल्पित होने की जरूरत है । सिविल सर्जन ने बताया कि सारथी जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीणों को परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई विधियों के बारे में

जानकारी दी जाएगी। महिला नसबंदी एक स्थाई साधन है जिसे मात्र 15 मिनट में दक्ष चिकित्सक द्वारा किया जाता है, या विधी प्रसव/ गर्भपात के 7 दिन के अंदर या 6 सप्ताह बाद अपनाया जा सकता है । इस मौके पर डीपीएम अरविंद कुमार, डीसीएम बी. कुमार सिंह, डीएमओ डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह, डॉक्टर एम. एस. मुश्ताक, डॉक्टर अमरेंद्र कुमार सिंह, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार समेत अन्य मौजूद थे ।