माँ दुर्गा के खुले पट तो दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लगी जमावड़ा!
माँ दुर्गा के खुले पट तो दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लगी जमावड़ा!
संवादाता – नवनीत मिश्रा
बनियापुर शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है। आज यानी 02 अक्टूबर को शारदीय नवरात्रि की सप्तमी तिथि है। नवरात्रि में सातवें दिन महासप्तमी पड़ती है। इस दिन मां दुर्गा की सातवीं स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना की जाती है एवं माँ का पट भी आज ही के दिन खुलता है और माता की दर्शन भी लोगों करने को मिलते हैं बनियापुर में भी आज आचार्यों के द्वारा विधिवत पूजा करके शुभ तिथि समय के अनुसार माँ का पट खुला तो दर्शन के लिए भगतगंण की संख्या में काफी विर्धि हो गया, हालाँकि पूजा करने में कोई समस्या ना हो इसकी पूरी त्यारी की गई,साथ ही सप्तमी तिथि से लेकर दशमी तिथि तक भंडारे का भी आयोजन किया जाता है हालाँकि रात में लाइट व सजावट से जगम्मग हो उढ़ेगा पंडाल साथ ही आस पास के सभी क्षेत्र!
आज ही के दिन यानी 2 अक्टूबर को रात्रि 8:00 बजे से बनियापुर में सांस्कृतिक प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया है!
हरपुर बाजार महावीर महाबीर फाउंडेशन!
वही हरपुर बाजार के महावीर फाउंडेशन के प्रांगण में सप्तमी तिथि की दिन आज मां का पट खुला, माँ की पट खुलने की इंतजार श्रद्धालुओं को लंबे समय से कतार वध खड़े रहने कर भी इंतजार करना पड़ा माँ का पट खुलते हैं भक्तगण श्रद्धा पूर्वक माता की चरणों में माथा टेक कर पूजा अर्चना कर परिवार एवं क्षेत्र की लोगों का हर्षोल्लास एवं स्वस्थ रहने की कामना की गई, पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि महावीर फाउंडेशन के प्रांगण में एक दशक से माँ दुर्गा का पूजा अर्चना किया जाता है और भव्य प्रतिमा के साथ साथ पंडाल की विशेष रूप से तैयार किया जाता है पंडाल की सजावट से लेकर लाइट,साउंड की अच्छी तैयारी की जाती है लोगों को आकर्षक लगे साथी इसमें ध्यान रखा जाता है खासकर सड़कों पर व माता के प्रांगण में किसी प्रकार की भक्तजनों को पूजा अर्चना करने में समस्या ना हो इसके लिए पूजा समिति के सदस्य हमेशा देखरेख में लगे रहते हैं सप्तमी से लेकर दशमी तिथि तक भंडारे का आयोजन किया जाता है साथ ही साथ सांस्कृतिक प्रोग्राम भी आयोजन किया जाता है
हरपुर बाजार के मईया अस्थान!
वही हरपुर बाजार के मईया अस्थान के प्रांगण मेंं भी आचार्यों के देख रेख में शुभ तिथि व समय के अनुशार माँ दुर्गा की पट खुला, माँ की पट खुलते ही दर्शन करने के लिए लोगों की संख्या देखने मिला बताया जाता हैं की कई वर्ष से यहां पर भव्य रूप से मां की प्रतिमा बनाई जाती है साथी साथ पांडाल का भी खाली अच्छा खासा तैयारी किया जाता है और इस वर्ष तो दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर का स्वरूप में बना पंडाल में विराजमान है मां दुर्गा, सप्तमी से दसवीं तक तक भंडारे का भी आयोजन कराया जाता है एवं सांस्कृतिक प्रोग्राम भी होता है साथी पंडाल एवं आसपास के क्षेत्र को लाइट एवं सजावट भी किया जाता है खास कर यह ध्यान रखा जाता है कि आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की पूजा अर्चना करने में समस्या ना हो इसके लिए पूजा समिति के सदस्य तत पर हमेशा कायम रहते हैं
मईया स्थान के प्रांगण में 3 अक्टूबर को सामाजिक भोजपुरी नाटक का भी आयोजन किया गया है
5 अक्टूबर को सांस्कृतिक भोजपुरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है!
कहा जाता है जो भी भक्त नवरात्रि के सांतवें दिन विधि-विधान से मां कालरात्रि की पूजा करता है, उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। माँ कालरात्रि की पूजा से भय और रोगों का नाश होता है