ठंड बढ़ने के साथ सोनपुर मेला में ऊनी बस्त्रो के खरीदारी में आयी तेजी

Share this News

मेले में कश्मीरी शाल सहित अन्य कश्मीरी सामग्री को मेलार्थी करते खूब खरीदारी

सोनपुर । विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेले के समापन होने के बाद भी मलार्थियों का आगमन में कमी नहीं हो रही है वहीं दूसरी ओर ठंड बढ़ने के कारण मेले में आ रहे हैं मेलार्थी ढंड से बचाव के लिए ऊनि बस्त्रो के खरीदारी करने से नहीं चूक रहे हैं । मेला में गर्म कपड़े व ऊनी बाजार में कश्मीर से आने वाली कश्मीरी शॉल, गर्म कोट, चमड़े का जैकेट व यूपी की मेरठ की खादी उद्योग की फैंसी व पारंपरिक कंबल की दुकानें आज भी अपनी जगह कायम है। नखास एरिया के कश्मीरी बाजार में दर्जनों दुकानें खुली हैं। कश्मीरी शाल के कद्रदान यहां जरूर पहुंचते हैं क्योंकि उन्हें यहां हर रेंज की कश्मीरी शॉल मिल जाती है। साथ ही कश्मीरी शॉल का उत्कृष्ट नमूना पशमीना एवं सेमी पशमीना शॉल भी यहां मिल जाती है। मेले में कश्मीरी व्यवसाय वर्षों से पीढ़ी दर पीढ़ी आते है।

मेला में इस बार करीब डेढ़ से दो दर्जन कश्मीरी व्यवसायी मेले में विभिन्न रेंज के कश्मीरी शॉल ,उलेन समाग्री , सेमी पशमीना एवं पशमीना शामिल के अलावे सलवार सूट, जैकेट, स्वेटर, बेड कवर, सिल्क साड़ी आदि लाये है। कश्मीरी व्यवसाई ने गुरुवार को बताया कि यहां हर तरह के ग्राहक आते है। जैसा सामान वैसा दाम है । उन्होंने यह भी बताया कि यहां के लोगों के अच्छा व्यवहार व अपनत्व के कारण वो प्रत्येक साल इतनी दूर से आकर 3 महीने यहां रहकर जमकर अपने सामानों की बिक्री करते है। यहां कश्मीरी शाल, जैकेट, टोपी ,बंडी की मांग ज्यादा है जिसके कारण यहां दर्जनों दुकान लगाई जाती है। कश्मीरी दुकानदार सोनपुर मेला उद्घाटन के एक सप्ताह पहले आ जाती हैं और समानो की बिक्री करते हुए फरवरी माह तक मेले में जमे रहते है। सोनपुर मेले में तो अनेक ऊनि एवं गर्म कपड़े की बाजार लगी हुई है लेकिन सबसे ज्यादा कश्मीरी ऊनि शाल अन्य सामग्री की बिक्री ज्यादा होती है। मैलार्थी अपने समर्थ के अनुसार से ढंड से बचाव के लिए ऊनि बस्त्रो की खरीदारी करते हैं ।