
धूमधाम से मनाया गया केनरा बैंक का 117 वां स्थापना दिवस ।

छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट
जिले के रामलीला मठिया स्थित केनरा बैंक में आज बैंक का 117 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर बैंक में ग्राहकों के बीच मिठाइयां बांटी गई और बैंक द्वारा मिलने वाले लाभ को विस्तृत रूप से समझाया गया साथ ही शाखा द्वारा महिला समूह को लोन वितरित किया गया ।
शाखा प्रबंधक रूपम कुमारी ने बताया कि बैंक के द्वारा ग्राहकों की सुविधा के लिए कई आकर्षक स्कीम चलाए जा रहे हैं साथ ही बचत खाता एवं करेंट अकाउंट खोलने की बेहतर सुविधा यहां उपलब्ध है । हमारे यहां कई लोन उद्योग लोन, समूह लोन, वाहन लोन एवं कई तरह के लोन कम ब्याज दर में उपलब्ध है।
बैंक में समूह लोन लेने आए महिलाओं से बात करने पर बताया उन्होंने बताया कि बैंक के द्वारा हमें बहुत ही कम ब्याज दर पर घरेलू उद्योग करने के लिए लोन उपलब्ध कराया जाता है साथ ही बैंक कर्मियों का व्यवहार अच्छा रहता है।
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक रूपम कुमारी, अमरजीत कुमार, रत्नेश श्रीवास्तव ,आराधना , प्रेम कुमार गुप्ता , स्त्यप्रकाश समते बैक के सभी कर्मी मौजूद रहे ।