अवैध रुप से चल रहे पूर्वी चम्पारण के चार दर्जन पैथोलॉजी सेंटर होंगे सील

Share this News
मोतिहारी जिले में अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी सेंटर की पहचान हो गयी है। इसकी सूची जांच टीम ने जिला मुख्यालय सहित पटना स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी है। साथ ही इन जांच घरों को बंद करने का नोटिस भी दे दिया है। मगर अभी तक जांच घरों का संचालन होने की सूचना पर सीएस ने डीएम से पुलिस फोर्स व दंडाधिकारी देने की मांग की है।
इस जांच टीम के नोडल पदाधिकारी डा. सुनिल ने बताया कि जांच के क्र म इन जांच घरों के पास कई तरह के कागजात नहीं पाये गये। मसलन पॉल्यूशन के कागजात, तकनीशियन व डॉक्टर की डिग्री के कागजात नहीं पाये गये। नोटिस के वाद भी कागजात नहीं दिखाये गये। पैथोलॉजी सेंटर के लिए जो कागजात चाहिए वह नहीं था।
इन जांच घरों पर होगी कार्रवाई: मोतिहारी के एडवांस जांच घर,डा.तरुण विजय लैब,गुलजार जांच घर,फोर्टिस लैब,एमएस पैथोलॉजी,मां गायत्री जांच घर, मेडिकेयर जांच घर,पशुपति लैब, आदर्श लैब,प्रिंस लैब,एमएस लैब, मॉडर्न लैब,लक्की लैब,जेके लैब, जेनेटिक लैब,हाईटेक लैब,पूजा लैब, हिंद लैब,चांदनी लैब,गायत्री जांच घर,मोतिहारी जांच घर,सृष्टि जांच घर, लाईफ केयर, न्यू हेल्थ केयर, पॉपुलर जांच घर, केएम हॉस्पीटल जांच घर, मणि जाँच घर, वैष्णवी जांच घर, तुलसी जांच घर, सेंट्रल जांच घर,सत्यम जांच घर, जनता जांच घर,सिरम जांच घर, वीणा जांच घर, हेल्थ जांच घर, इंडिया जांच घर, शिवम जांच घर, शिव जांच घर,गीतांजली जांच घर, शीतल जांच घर, लक्ष्मी जांच घर, कृष्णा जांच घर, रॉयल जांच घर, जेसीआर जांच घर, केएम हॉस्पीटल, तुरकौलिया के पुष्पा जांच घर, चम्पारण जांच घर,किशोर जांच घर, जॉन पैथोलॉजी, जनता जांच घर, घोड़ासहन के शिवम जांच घर, आलोक जांच घर, शांति जांच घर, अपना जांच घर, लोटस जांच घर, अनमोल जांच घर, उजाला जांच घर, अंशु जांच घर,अपोलो जांच घर,पॉली जांच घर, आरडीएल जांच घर , चिरैया के यूनिक जांच घर, फेनहारा के अपना जांच घर, संजीवनी जांच घर,जीवधारा के रिमझिम पैथोलॉजी सेंटर,कलेक्शन सेंटर, कोटवा के स्टैंडर्ड जांच घर, मॉडर्न जांच घर, हिंदुस्तान जांच घर, शुभम जांच घर व एडवांस्ड जांच घर, कल्याणपुर के एसके लैब, मनसरी लैब, केसरिया के न्यू महामाया जांच घर, चकिया के ओम सेवा डायग्नोस्टिक, साक्षी डायग्नोस्टिक सेंटर, आरोग्य पैथोलॉजी सेंटर, मार्डन जांच सेंटर, पीपरा के महावीर पैथोलॉजी । मेहसी के विशाल जांच घर,अपना जांच घर, जनता जाँच घर, कृष्णा जांच घर, महामाया जांच घर, एवन जांच घर, रुपम जांच घर, पकड़ीदयाल के यूबी जांच घर,श्रीराम जांच घर,मानव जांच घर, मधुबन के मधुबन एक्सरे जांच घर,महावीर जांच घर,पताही के इंडियन जांच घर चम्पापुर,यूरिन डायग्नोस्टिक सेंटर बखरी बाजार,चंदन जांच घर, यूनिक जांच घर हैं। हरसिद्धि के सत्यम जांच घर, अपना जांच घर,मां लक्ष्मी जांच घर, आदर्श जांच घर, आधुनिक जांच घर, ज्योति जांच घर,माया जांच घर,परमित जांच घर, अरेराज के शिवम पैथोलॉजी, वैष्णवी पैथोलॉजी, रॉयल जांच घर, गायत्री पैथोलॉजी, हैपी पैथोलॉजी, सत्यम पैथोलॉजी, ढेकहां के इंडियन जांच घर, सिन्हा जांच घर व हेल्थ जांच घर पर भी कार्रवाई होनी है।
सीएस डा. रिजवान अहमद ने बताया कि जांच टीम की जांच में अवैध रूप से इन सबों का संचालन पाया गया है। पैथोलॉजी सेंटरों की जांच हाई कोर्ट के आदेश पर की गयी है। स्वास्थ्य निदेशक प्रमुख को सूची भेज दी गयी है। अब कार्रवाई के लिए दंडाधिकारी व पुलिस फोर्स की मांग की गयी है।