केन्द्र सरकार ने पूर्वोत्तर बिहार को दिया हमसफर का तोहफा, बेगूसराय में भी रुकेगी

Share this News

बेगूसराय,24जनवरी(हि.स.)। पूर्वोत्तर बिहार के लोग भी अब हमसफर एसी सुपरफास्ट का मजा ले सकेंगे। इस इलाके के लोगों को मुंबई, अजमेर और उदयपुर जाने के लिए कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। सभी क्षेत्रों का समग्र विकास कर रहे केन्द्र सरकार के रेल मंत्रालय ने पूर्वोत्तर बिहार को दो नये तोहफे दिये हैंं। मुंबई जाने के लिए हमसफर सहरसा से चलेगी जबकि, कवि गुरु एक्सप्रेस अब उदयपुर जाएगी। इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जल्द ही समय सारणी उपलब्ध हो जाएगी। संभावना है कि इसी महीने के अंत तक परिचालन भी शुरू हो जाएगा। रेलवे के विभागीय सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार पटना से मुंबई के बीच चलने वाली पटना-बांद्रा- पटना 22913/22914 हमसफर एक्सप्रेस सिमरिया पुल होकर सहरसा तक जाएगी। एक्सटेंशन में पटना से सहरसा के बीच बेगूसराय एवं खगड़िया में इसका ठहराव दिया गया है। बांद्रा-पटना हमसफर एक्सप्रेस रविवार को मुंबई से चलती है तथा सोमवार की रात पटना पहुंचकर खड़ी रहती है। वापसी में यह मंगलवार की रात बांद्रा के लिए खुलती है। इसके मद्देनजर यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए इसे सहरसा तक विस्तारित किया गया है। वहीं, दूसरी ओर 19709/19710 कामाख्या-जयपुर कविगुरु एक्सप्रेस अब उदयपुर तक जाएगी। एक्सटेंशन में अजमेर, भीलवाड़ा, चांदेरिया,मालवी एवं राणाप्रताप नगर में इसका ठहराव दिया गया है। कामाख्या-जयपुर कवि गुरु एक्सप्रेस शनिवार की शाम जयपुर पहुंच जाती है और सोमवार को कामाख्या के लिए खुलती है। इसे देखकर उसे उदयपुर तक विस्तारित कर दिया गया है। उदयपुर तक विस्तारित कर दिए जाने के बाद बेगूसराय के लोगों को अब अजमेर शरीफ जाने में सहूलियत होगी। बता दें कि रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा यात्री सुविधा के मद्देनजर प्रमुख शहरों में कनेक्टिविटी के लिए 22 ट्रेनों को प्रायोगिक तौर पर आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है जिसमें बांद्रा-पटना हमसफर एसी सुपरफास्ट को सहरसा तक तथा कामाख्या-जयपुर कविगुरु एक्सप्रेस को उदयपुर तक विस्तारित करने की घोषणा की गयी है। इधर, हमसफर की सौगात मिलने से रेल यात्री संघ एवं मुंबई की यात्रा करने वाले नियमित यात्रियों में खुशी का माहौल है। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुणाल कुमार, प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय कुमार वीरेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार हर स्तर पर लोगों को सुविधा मुहैया करा रही है। पूर्वोत्तर बिहार के लोगों को हमसफर का तोहफा मिलना विकास की एक नई गाथा है। वहीं, कवि गुरु एक्सप्रेस को उदयपुर तक चलाने से जियारत के लिए अजमेर शरीफ जाने वाले बेगूसराय के लोगों को काफी सहूलियत होगी। इधर, डीयूआरसीसी के मेंबर दिलीप कुमार सिन्हा एवं दैनिक रेल यात्री संघ के महासचिव राजीव कुमार आदि ने घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि धीरे-धीरे ही सही लेकिन रेल मंत्रालय का ध्यान बेगूसराय समेत पूरे पूर्वोत्तर बिहार पर है, यह एक अच्छी पहल है।