Fri. May 17th, 2024

शाहाबाद की रैली में आज मुख्यमंत्री किसानों को देंगे सौगात

Share this News

कुरुक्षेत्र, 22 जुलाई (हि.स.)। खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी के बाद अब सरकार ने किसानों को साधना शुरू कर दिया है। बाजरे के बड़े उत्पादक क्षेत्र महेंद्रगढ़ के बाद अब धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में सूरजमुखी व धान उत्पादक किसानों से मुख्यमंत्री सीधा संवाद करेंगे। रविवार दोपहर साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्री मनोहर लाल किसान रैली के जरिए सरकार की उपलब्धियों को गिनाएंगे। इससे पहले वह शाहाबाद हलके को किसान विश्राम गृह की सौगात देंगे और एसडीएम कांप्लेक्स व आईटीआई भवन की आधारशिला भी रखेंगे।
रविवार को उपायुक्त डॉ एसएस फुलिया ने बताया कि प्रशासन की ओर से रैली की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रैली स्थल को आठ भागों में विभाजित किया गया है। इनमें एक नम्बर सेक्टर वीआईपी, दो नम्बर सेक्टर महिलाओं के लिए, तीन से आठ नम्बर सेक्टर हलके के गणमान्य लोगों के लिए होगा। कार्यक्रम स्थल में पहुंचने के लिए दो वीआईपी गेट भी बनाए गए हैं और कार्यक्रम स्थल के आसपास दो जगहों पर पार्किंग भी बनाई गई है। इस कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पांच आउटर नाके, राईडर व्यवस्था और ट्रैफिक सहित 500 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक सेक्टर की कमान सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी के पास होगी।