लायंस क्लब ने रंगारंग कार्यक्रम से आयोजित किया अंग्रेजी नववर्ष मिलन समारोह

Share this News
विश्वप्रसिद्ध अंतराष्ट्रिय संस्था लायंस क्लब द्वारा नववर्ष की पूर्व संध्या पर रंगारंग कार्यक्रम और संगीत का आयोजन कराया गया जिसमें उपस्थित लोगों ने जमकर लम्हे और खुशनुमा पल का आंनद उठाया और एक दूसरे को अंग्रेजी नववर्ष की बधाई दी, देर रात सजी इस महफिल में भोजपुरिया माटी के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सभी लायंस क्लब के सदस्यों और दर्शकों का मन मोह लिया, और इस अवसर पर लोकप्रिय भोजपुरी लोकगायिका प्रिंयका कुमारी ने अपने गायन से कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी, इस मौके पर लायंस क्लब द्वारा साल के अंतिम दिन कई सामाजिक संस्थाओं को भी अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन आदित्य अग्रवाल ने मंच संचालन के दौरान बताया कि लायंस परिवार द्वारा प्रत्येक वर्ष के अंत में समाज के वैसे लोगों को सम्मानित किया जाता है जो सेवा कार्यों में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हों, इससे अन्य संस्थाओं में भी समाजसेवा के भाव विकसित होते हैं, प्रकृति के हितों का ख्याल रखते हुए लायन सुजीत सिंह राठौड़ ने उपस्थित सभी कलाकारों को अपने माध्यम से पौधे प्रदान किये और वृक्ष लगाने का अनुरोध किया.
मौके पर मुख्य रूप से लायंस क्लब के पूर्व गवर्नर व प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक लायन डॉ एस के पांडेय,अध्यक्ष लायन आदित्य अग्रवाल, अधिवक्ता लायन ध्रुव पांडेय, लायन डॉ नविन द्विवेदी, डॉ लायन सत्यनारायण प्रसाद, लायन एस जेड ए रिज़वी, लायन गणेश पाठक, धर्मन्द्र सिंह समाजसेवी, सेंट जोसेफ स्कुल के देव कुमार सिंह,मुखिया वीरेंद्र साह, डॉ हरिओम प्रसाद, कृष्ण कुमार वैष्णवी,सहित कई जन प्रतिनिधि व विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित हुए और कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाया, धन्यवाद ज्ञापन स्मार्ट सिटी के प्रेसिडेंट लायन सुजीत सिंह राठौड़ ने सबों को पौधा देकर किया..