Tue. May 21st, 2024

भारत स्काउट और गाइड ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया व्रीक्षारोपन

Share this News

भारत स्काउट और गाइड ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया व्रीक्षारोपन

B.B.N-DESK

भारत स्काउट और गाइड सारण के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गरखा प्रखंड इकाई के द्वारा फलदार वृक्षारोपण किया गया यह कार्यक्रम भारत स्काउट और गाइड गरखा की इकाई बलिराम सिंह शालिग्राम सिंह ओपन स्काउट ट्रूप एवं सूर्य ज्योति ओपन स्काउट ग्रुप के द्वारा ट्रूप लीडर आशीष रंजन सिंह एवं जयप्रकाश सिंह के द्वारा जलाल बसंत स्थित आवास पर किया गया उक्त जानकारी देते हुए जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट गाइड सारण आलोक रंजन ने यह कहा कि वृक्ष नहीं तो हम नहीं हमें एक साथ संगठित होकर एक बड़ी संख्या में पेड़ लगाओ अभियान शुरू करना चाहिए तभी जाकर हम कहीं ना कहीं पर्यावरण को बचाने के लिए कुछ थोड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं मेरा मानना है कि कोरोना काल मे हमे ऑक्सीजन की भारी मात्रा में जरूरत पड़ने लगी आज अगर हमारे पास एक बड़ी संख्या में वृक्षारोपण हुआ रहता तो हमें ऑक्सीजन की जरूरत शायद नहीं पड़ती लेकिन नहीं हम तो लापरवाह हैं हम कैसे लगाएंगे यही सोच आज हमारे पर्यावरण को धीरे-धीरे अपने काल के गाल में समा जा रहे है हमें प्रण लेना होगा की किसी भी शुभ अवसर पर या किसी भी जयंती पर या किसी भी अन्य कार्यक्रमों में पेड़ लगाओ कार्यक्रम से ही उस कार्यक्रम की शुरुआत हो तभी जाकर हम कहीं ना कहीं पर्यावरण को बचा सकते हैं

वही आशीष रंजन व जयप्रकाश कुमार ने कहा कि पर्यावरण को बचाए रखने के लिए हम जल्द ही भारत स्काउट गाइड सारण के द्वारा अलग-अलग प्रखंडों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम शुरुआत करेंगे और सभी को प्रेरित करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर हमें अपनी प्राकृतिक का कर्ज उतारना है ।