Tue. May 21st, 2024

शोभा देवी बनी जद(यू०) महिला प्रकोष्ठ सारण के लोकसभा की प्रभारी

Share this News

शोभा देवी बनी जद(यू०) महिला प्रकोष्ठ सारण के लोकसभा की प्रभारी

B.B.N-DESK

सारण जिला जनता दल (यू०) के वरीय नेताओं द्वारा सलेमपुर, छपरा स्थित जद (यू०) कार्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन कर नगर परिषद- छपरा के पूर्व अध्यक्ष आदरणीय श्रीमती शोभा देवी जी को जिन्हें जद (यू०) महिला प्रकोष्ठ बिहार की सम्मानित अध्यक्षता श्रीमती श्वेता विश्वास एवं जद (यू०) महिला प्रकोष्ठ बिहार की प्रभारी आदरणीय श्रीमती सुहेली मेहता जी द्वारा सारण लोक सभा के महिला प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया गया है, बधाई दी गयी।
इस मौके पर सारण जद (यू०) के नेताओं ने जद (यू०) महिला प्रकोष्ठ बिहार के अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वास एवं महिला प्रकोष्ठ बिहार के प्रभारी श्रीमती सुहेली मेहता को भी छपरा की पूर्व चेयर मैन तेज तर्रार नेत्री श्रीमती शोभा देवी जी को लोकसभा सारण के महिला प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाये जाने पर धन्यवाद दिया गया।

सम्मान ग्रहण करने के बाद श्रीमती शोभा देवी ने कहा कि जद (यू०) महिला प्रकोष्ठ बिहार की अध्यक्ष एवं प्रभारी महोदय ने मुझ पर विश्वास जताते हुए जो जिम्मेवारी सौपी है, उसे मैं व्यर्थ नही जाने दूँगी। पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूँगी।
सम्मान समारोह कार्यक्रम के बाद सारण लोकसभा के नव-नियुक्त महिला प्रकोष्ठ के प्रभारी श्रीमती शोभा देवी द्वारा जद(यू०) नेताओं के साथ विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधा रोपण कार्यक्रम भी सम्पन्न किया गया। श्रीमती शोभा देवी को बधाई देने वाले एवं पौधा रोपण कार्यक्रम में शामिल होने वाले नेताओं में जद (यू०) के वरीय नेता डा० अशोक कुशवाहा, प्रो० डा० इन्द्रकांत विश्वकर्मा, श्री शिवजी प्रसाद, श्री रमेश प्रसाद, अधिवक्ता मनोज कुमार, ई० अवधेश कुमार, पंकज तिवारी, जद(यू०) सारण यूवा सेल के अध्यक्ष श्री दिगम्बर तिवारी, शशिभूषण गुप्ता, विकास कुमार, प्रकाश राज, लल्ला हर्षित,पूनम गुप्ता आदि मौजूद थे।
नव-नियुक्त महिला सेल सारण लोकसभा की प्रभारी श्रीमती शोभा देवी को धन्यवाद देने वाले अन्य नेताओं में जद(यू०) सारण के पूर्व जिलाध्यक्ष जनाब अल्ताफ आलम राजू, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री जयप्रकाश यादव, सारण जिला मीडिया सेल के संयोजक मो० फ़िरोज आलम, सद्दाम हुसैन, छठिलाल प्रसाद , प्रदीप कुमार गुप्ता , व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय प्रसाद, सुनील सिंह, गुड्डू सिंह पटेल आदि प्रमुख थे।