यूक्रेन में भारतीय जरूरतमंद छात्र/ निवासी के लिए आपदा नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत

Share this News

छपरा : 
यूक्रेन में वर्तमान संकट की स्थिति को देखते हुए यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में फंसे बिहार के छात्रों और निवासियों की सकुशल वापसी के लिए राज्य सरकार के साथ जिला प्रशासन सारण पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सारण जिला के छात्र/निवासी के लिए सारण समाहरणालय परिसर में अवस्थित जिला आपदा नियंत्रण कक्ष 06152-245023 पर 24 घंटे कार्यरत है ।जिला पदाधिकारी सारण श्री राजेश मीणा ने अपील कर कहा है कि जरूरतमंद छात्र/ निवासी नियंत्रण कक्ष के दूरभाष पर संपर्क कर जिला प्रशासन की हर संभव सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

बताते चले कि बीते शनिवार को यूक्रेन से  कुल 219 भारतीयों की वतन वापसी हुई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों को सरकार के खर्चे पर देश वापस लाया जाएगा.