एक करोड़ पांच लाख का भुगतान एक दिन में कीर्तिमान स्थापित -AEPS

Share this News

अर्पित राज की रिपोर्ट

एईपीएस के माध्यम से इस लॉगिन डे पर लगभग 14 हजार 144 लोगों को करीब एक करोड़ पांच लाख रुपए का भुगतान एक दिन में किया गया। सारण प्रमंडल के प्रवर डाक अधीक्षक सुबोध प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व व जादुई मार्गदर्शन में बिहार सर्किल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल द्वारा आयोजित महा लॉगिन-डे के अवसर पर पोस्ट मास्टर जनरल उत्तरी क्षेत्र मुजफ्फरपुर के दिशा-निर्देश पर सारण प्रमंडल के मढौरा अनुमंडल के कर्मठ कर्मचारीगण ने इस कोरोना महामारी के संकट काल में भी अदम्य साहस और टीम भावना के साथ आधार आधारित भुगतान विभिन्न बैंक खाताधारकों को उनके इच्छा अनुसार राशि का भुगतान घर पर कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। ईस्ट सब डिवीजन मढ़ौरा सह केंद्रीय अनुमंडल के सहायक डाक अधीक्षक अमोद कुमार के कुशल नेतृत्व में उनकी टीम ने पूरे सारण प्रमंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

ईस्ट सब डिवीजन मढ़ौरा के कर्मचारियों ने एक दिन में 4200 लोगो को 19 लाख से ज्यादा निकासी कर उनके खाते से भुगतान करने का नया रिकॉर्ड बनाया।मढौरा.अनुमंडल के अंतर्गत डाकिया के पद पर कार्यरत मंटु सिंह ने पूरे बिहार में सबसे अधिक खाते से निकासी करने का नया कृतिमान स्थापित किया उनके द्वारा कुल 383 खाते से निकासी कर राशि का भुगतान किया गया।4 कर्मी ने 200 से ज्यादा वही 30 कर्मी ने 100 से ज्यादा लोगो का भुगतान करने का कार्य किया।