Thu. Apr 25th, 2024

गरीबों के साथ जन्म दिन मनाने की नई परंपरा विकसित किए हैं विजय राज- सुमेश शशी

Share this News

गरीबों के साथ जन्म दिन मनाने की नई परंपरा विकसित किए हैं विजय राज- सुमेश शशी

छपरा,अर्जुन सिंह। महाशिवरात्रि के अवसर पर जरुरतमंद लोगों को युवा क्रांति रोटी बैंक के साथ मिलकर अपने सुमेश शशि ने अपने बेटा दिव्यासु शशी के जन्म दिन पर छपरा रेलवे परीसर में लगभग 150 असहाय, गरीब और जरुरतमंदों के बीच भोजन पैकेट का वितरण किया।
और उन्होंने कहा कि भूखे व्यक्तियों को खाना खिलाना एक सच्ची मानव सेवा है। सभी लोगों को ऐसे कार्य में आगे आना चाहिए।

मौके पर युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थापक ई. विजय राज ने बताया कि असहाय गरीब और जरुरतमंदों के बीच भोजन वितरण करने की हमने अपनी परंपरा विकसित की है। कोई भी अपने पूर्वजों की पुण्यतिथि अथवा जन्म दिन के अवसर पर, अपनी शादी की वर्षगांठ पर या किसी अन्य खुशी पर मजबूरों को भोजन कराने के लिए हमारी संस्था के साथ जुड़ सकते हैं या सहयोग ले सकते हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्य से गरीब, असहाय और जरूरतमंदों की सेवा करने से उनकी दुआएं परिवार और व्यापार पर बनी रहती है। इसलिए हमलोगों का उद्देश्य है कि “भूखा सोऐ न कोई अपना।”मौके पर रामबाबू सिंह, अभिषेक कुमार, संतोष सिंह, सोनू कुमार, विवेक कुमार, मौजूद रहे