Tue. May 21st, 2024

प्लांट लवर्स टीम ने पर्यावरण दिवस पर चिड़िया के घोसले और पौधे लगाएं

Share this News

पर्यावरण को समर्पित इस दिन को युवाओं की संस्था टीम प्लांट लवर्स ने शहर के राजेंद्र स्टेडियम के समीप पेड़ो पर  चिड़ीयो के लिए घोसला लगाया और  साथ ही पौधरोपण भी किया ।। 

टीम के सदस्यों ने बताया कि चिड़ीयो का हमारे पर्यावरण में बहुत ही अहम योगदान है , चिड़ीयाँ पेड़ो के बीज को खाने के बाद कई जगहों पर गिराती है जिससे नए पौधे निकल आते है, ये पराग के छिड़काओ में भी ये काफी मददग़ार साबित होती है।

पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए चिड़ीयो को बचाना बहुत ही ज़्यादा ज़रूरी है इसलिए इन्होंने आज चिड़ीयो के लिए ढेरो घोसले लगाएं ।

इन्होंने लोगो से अपील  की, घरों में भी ज़्यादा से ज़्यादा चिड़ीयो के घोसले लगाए और पर्यावरण संरक्षण में ज्यादा से ज्यादा मदद करे ।

मौके पर अंजनी,प्रिंस,अमान, सशिकान्त, समीर और यासिर मौजूद थे।