Tue. May 21st, 2024

छपरा में मंदसौर सहित किसान आंदोलन के शहीदों को नमन किया गया

Share this News

छपरा :-

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर बिहार राज्य किसान सभा की छपरा इकाई की ओर से भगवान बाजार श्याम देव नगर, छपरा में मंदसौर सहित किसान आंदोलन के शहीदों को नमन करते हुए 5 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना कार्यक्रम का आयोजन गगनभेदी नारों के साथ शुरू हुआ मांगों में तीन कृषि कानूनों को वापस करने, प्रस्तावित बिजली बिल को समाप्त करने, हाल के चक्रवात में किसानों को फसल की क्षति के लिए मुआवजा देने ,एमएसपी को कानूनी मान्यता प्रदान करने की मांग शामिल थी। 

धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा जिला सचिव रामबाबू बाबू सिंह ने कहा कि सरकार हठधर्मिता को छोड़कर किसानों की मांगों को पूरा करें अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

धरना में भाकपा जिला सचिव रामबाबू सिंह, चूल्हण प्रसाद सिंह, सुरेंद्र सौरव, अमृतेश कुमार, रमेश ठाकुर, शिवनाथ राय, दिलीप बर्मा, नारायण प्रसाद ,रंजीत कुमार यादव ,बिंदेश्वर सिंह, मनोज सिंह, अजय सिंह,छात्र नेता अमित नयन, प्रकाश कुमार,अभय कुमार चौबे, मुख्य रूप से शामिल थे धरना कार्यक्रम में लॉकडाउन के नियमों के तहत सामाजिक दूरी बनाए रखा गया।