Tue. Jan 14th, 2025

छपरा बाल गृह भागे 4 बच्चे छपरा जंक्शन से बरामद

Share this News

छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट

बालगृह प्रभुनाथ नगर छपरा से भागे 4 बच्चों को गुप्त सूचना पर  गाड़ी संख्या 05204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के पीएफ नंबर 4 पर चेक करने के दौरान गाड़ी के कोच नंबर EC 024090 के लैट्रिन में बैठे 4 बच्चों को बरामद किया गया।

जिनका नाम क्रमशः

1.ओसवाल पुत्र स्वर्गीय मक्केश्वर पटेल निवासी परसागढ़ एकमा जिला सारण उम्र 10 वर्ष ।

2.मोहम्मद अमील पुत्र अली हुसैन निवासी कोटवा थाना पिपरा जिला कुशीनगर उम्र 12 वर्ष ।

3.मोहम्मद जैद जिला सिवान उम्र 14 वर्ष
4.सूरज पता नामालूम  है ।

उपरोक्त चारों बच्चों को सत्यापन के उपरांत समय  सहायक उपनिरीक्षक  रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा जंक्शन के द्वारा सीएचडी छपरा के कर्मी अमित कुमार एवं प्रकाश कुमार को ठीक ठीक हालत में सुपुर्द किया गया।