विभागीय उदासीनता से हजारों विद्युत उपभोक्ता है मीटर से वंचित

Share this News

तीन हजार उपभोक्ताओ को है मीटर का इंतजार

विभागीय उदासीनता के कारण क्षेत्र के हजारों विद्युत उपभोक्ता अभी भी मीटर से वंचित है।जिससे विभाग को काफी क्षति हो रही है। इसके बावजूद विभाग के द्वारा मीटर लगाने में तेजी नही आ रही है। इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार दरियापुर सेक्शन में कुल उपभोक्ताओं की संख्या 28हजार है।जिसमे से अभी भी लगभग तीन हजार उपभोक्ता मीटर से वंचित है। विदित हो कि दरियापुर प्रखण्ड में कुल 22 पंचायत है। परंतु विभागीय सेक्शन में मात्र 15 पंचायत है।जबकि 4 पंचायत दिघवारा सेक्शन और 3 पंचायत परसा सेक्शन में है। वैसे विद्युत आपूर्ति में काफी सुधार हुआ है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी 20 घण्टे तक विद्युत आपूर्ति हो रही है। वही कृषि कार्य के लिए भी विद्युत आपूर्ति बहाल हो जाने से किसानों को भी काफी राहत मिल रही है।हालांकि मीटर को लेकर विभागीय अधिकारियों की माने तो मीटर लगाने का काम जारी है।यदि कोई उपभोक्ता मीटर लगाने में विद्युतकर्मी का सहयोग नही करते है, या टाल-मटोल करते है तो उनका बिजली कनेक्शन काटने के साथ ही उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। अभी महमदपुर और बजहियां पंचायत में लेजर पॉवर कम्पनी के द्वारा मीटर लगाने का काम चल रहा है। अगले तीन महीने में सभी उपभोक्ताओं के घर मे मीटर लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।