Tue. Mar 25th, 2025

रात में शराब पियें सुबह तरोताजा उठें-पूर्व सीएम

Share this News

शराब गरीबों को पीना चाहिए दवा की तरह।रात में पीकर सो जाएं और सुबह पूरा तरोताजा होकर उठें।अगर गरीब थककर आते हैं और शराब पीते हैं तो इसमें नीतीश जी को दिक्कत नही होनी चाहिए।मंत्री,नेता और इंजीनियर,डाक्टर कौन नही पीते शराब।वे तो नही पकड़े जाते।उक्त बातें बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी नई कहि।वे पूर्णिया के धमदाहा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि 90%गरीब शराब पीने के कारण जेल में है।वो मजदूर हैं।लाचार हैं और जेल में हैं।उन्होंने कहा कि आप लोग शराब पी सकते हैं।