खैरा से बालू लदी जप्त ट्रक हुई गायब ,जांच में जुटी प्रशासन

Share this News

आनंद वर्मा छपरा संवादाता की रिपोर्ट

नगरा (सारण) एक तरफ प्रशासन अबैध या बीना चालान के ओवर लोड लदी बालू के ट्रकों अपनी टेढ़ी नजर रख रही है और वैसे ओवर लोड बालू की ट्रको को प्रशासन जप्त कर उनपर अच्छी खासी आर्थिक डंड भी लगा रही है। इसी बीच नगरा प्रखण्ड के खैरा मोहम्मदपुर मार्ग के कृष्णा चौक स्थित खैरा थाने के द्वारा जप्त की गई ट्रकों में से दो ट्रक कब भाग गऐ इसकी भनक प्रशासन को भी नहीं लग पाई। आप इसे बालू माफियाओं की दम कहें या प्रशासन की लापरवही?

जानकारी के अनुसार कृष्णा चौक पर अबैध और बीना चालान के ओवर लोड लदी बालु को सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत लगभग कुछ दिन पहले ही ट्रकों को जप्त कर कृष्णा चौक के सड़क के किनारे ही खड़ा किया गया था। वही जप्त किए गए ट्रको में से दो ट्रक कब अपने स्थान से भाग गये पुलिस प्रशासन को भी इसकी जानकारी नहीं है। जबकि वहां पर पुलिस प्रशासन के द्वारा ड्यूटी भी की जा रही थी। अब वस्तुस्थिति यह है कि दो ट्रक कहा गए इसका पता लगाने में खैरा थानाध्यक्ष परेशान है। वहीं इस मामले में खैरा थानाध्यक्ष बिरेन्द्र राम ने बताया कि इस मामले में जब्त किये गये ट्रकों में से गायब ट्रकों की खोजबीन की जा रही है तथा भागे ट्रको पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।