कोपा में हुआ भीषण सड़क दुर्घटना 1 की मौत दूसरे की स्थिति गंभीर
छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट
छपरा शहर से सटे कोपा थाना अंतर्गत कोपा चट्टी के पास एनएच 531 पर आज दिन के लगभग 3:00 बजे एक अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई जबकि दूसरे की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है । बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया है।
मृतक की पहचान सुजैन मियां( उम्र 15वर्ष) पिता शाहनवाज मियां कोपा चट्टी। घायल युवक का नाम अल्ताब मिया (उम्र 12 वर्ष) पिता आफताब मिया , कोपा चट्टी निवासी के रूप में की गई है। दुर्घटना के बाद लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग शुरू कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिवान से छपरा जाने के क्रम में एक अनियंत्रित ट्रक जो गलत दिशा में तीव्र गति से आ रहा था दोनों युवकों पर गाड़ी चढ़ाते हुए निकल गया। इससे एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई। हालांकि स्थानीय प्रशासन द्वारा गाड़ी को गिरफ्त कर लिया गया है और ड्राइवर को भी गिफ्तार कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी । जलालपुर ब्लॉक के सीईओ कोपा थाना प्रभारी और अन्य समाजसेवी लोगो में स्थानीय लोगो को समझाकर जाम खाली कराया ।