Fri. Apr 26th, 2024

लालू यादव के स्वस्थ होने के लिए छपरा में हुआ प्रार्थना सभा का आयोजन

Share this News

छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री लालु प्रसाद यादव के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए रौजा वार्ड नं०- 44 स्थित यादव बस्ती में भीम राय के आवास पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित लोगों के द्वारा बड़े हीं निष्ठा भाव से परमपिता परमेश्वर को नमन करते हुए श्री लालु प्रसाद यादव जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई। प्रार्थना सभा के पूर्व श्री लालु प्रसाद यादव जी को वक्ताओं ने गरीबों, पिछड़ों, दलितों एवं वंचितों का भगवान बताया। वक्ताओं ने सामाजिक न्याय का मशीहा बताते हुए कहा कि लालु जी को तमाम झूठे केशों में फ़सा कर यातनाएं दी गई, वे सारी यातनाओं को सहें लेकिन कभी भी वे अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया जिसका नतीजा है आज बड़े-बड़े हस्ती उनके सामने नतमस्तक है। लालु प्रसाद यादव जैसे सख्सियत विरलय पैदा होते है। वे एक महान योद्धा की तरह सामाजिक न्याय की लड़ाई को लड़े एवं गरीबों को उनका हक़ भी दिलवाया। वे राजनीति के डॉक्टर है। सभा मे पहुँचते हीं जनता क्या चाहती है उनका नब्ज टटोल लेते है, यही कारण है कि वे जनता के दिलों में बसते है। आज देश ग़रीबी, महंगाई, बेरोजगारी जैसे दर्जनों संकट के दौड़ से गुज़र रहा है उसमें लालु प्रसाद यादव जैसे सख्सियत की बहुत आवश्यकता है इसलिए प्रार्थना सभा के माध्यम से परमपिता परमेश्वर को नमन कर उनको शीघ्र स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की गई।

कार्यक्रम में डा० अशोक कुशवाहा, प्रो०(डॉ०) योगेन्द्र प्रसाद यादव, कौशल कुमार यादव, राधाकृष्ण यादव, अशर्फी लाल, वीरेन्द्र यादव, रामलाल राम, सिद्धेश्वर राय, सुनील कुमार सिंह, गोपालजी राय, नीरज राय, तारकेश्वर महतो, अर्जुन प्रसाद यादव, चंदा बाबू सिंह,यदु राय, चंदेश्वर राय, विश्वकर्मा कुशवाहा, लालजी राय, अनिल राय, भीम राय, राकेश कुमार सिंह, विक्की यादव, राकेश राय आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कौशल कुमार यादव एवं संचालन डा० अशोक कुशवाहा ने किया।