Tue. Jan 14th, 2025

एसडीएम पब्लिक स्कूल में हुआ ज्ञान दिवस का आयोजन

Share this News

छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट

एसडीएमडी पब्लिक स्कूल में एसडीएमडी मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में ” ज्ञान – दिवस ” का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत चित्रकला-प्रतियोगिता कराने के बाद सफल प्रतिभागियो को पुरस्कृत भी किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि  रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल एवं विशिष्ठ अतिथि रोट्रैक्ट सारण के पूर्व अध्यक्ष श्रीराम कुमार उपस्थित थे।

अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि श्याम बिहारी अग्रवाल ने ज्ञान अर्जित करने के लिए एवं जीवन में शिक्षा के महत्व के ऊपर प्रकाश डाला । साथ ही साथ उन्होंने बच्चों के द्वारा बनाए गए चित्रकला की सराहना की और साथ ही साथ अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपने जीवन में नए कृतिमान स्थापित करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया।

प्रतियोगिता में भास्कर गुप्ता ( वर्ग- 7 ) ने प्रथम, निधि कुमारी ( वर्ग – 8 ) ने द्वितीय तथा सन्नी कुमार ( वर्ग – 7 ) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

इस अवसर पर प्राचार्य मिन्की देवी, शिक्षिका सरोज कुमारी, आफरीन हसन, सोनाली कुमारी एवं अन्य शिक्षक तथा छात्र उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के निदेशक रवि शंकर ने किया ।