Mon. May 20th, 2024

जर्जर सड़क व जलजमाव के कारण लोगों को आवाजाही में हो रही है परेशानी

Share this News

जर्जर सड़क व जलजमाव के कारण लोगों को आवाजाही में हो रही है परेशानी

_बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा जर्जर सड़क, जिला प्रशासन ले संज्ञान_

सहरसा – जिले में सड़क की हालत इन दिनों बेहद खराब है। कई दिनों तक रुक-रुककर हुई बारिश के कारण शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की सड़क की हालत बिल्कुल देयनीय बनी हुई है। नगर परिषद सहित अन्य क्षेत्रों के सड़क की स्थिति बद से बदतर है। जर्जर सड़क के कारण लोगों को आने-जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जर्जर/क्षतिग्रस्त सड़क के कारण लोग लोग दुर्घटना के शिकार भी हो जाते हैं। प्रखंड क्षेत्र कहरा अंतर्गत सहरसा से सिमरीबख्तियारपुर जाने वाली एनएच मुख्य सड़क बरियाही बाजार के पास गड्ढा हो गया है जिसमें बारिश का पानी लग जाने के कारण आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा जर्जर सड़क, जिला प्रशासन ले संज्ञान

सड़क पर जलजमाव के वजह से लोगों को पता नहीं चल पाता है कि गड्ढा किधर है जिसके कारण लोग गिरकर लहूलुहान हो जाते हैं। वहीं प्रखंड मुख्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर लगभग 20 फीट सड़क टूटकर गड्ढा में तब्दील हो गया जहां 3 से 4 फीट पानी हमेशा लगा हुआ रहता है। मुख्यालय रोड होने के वजह से इस सड़क होकर अधिकारियों सहित आमजनों का आना जाना लगा रहता है। लेकिन सड़क पर बने गड्ढे पर किसी की नजर नहीं पड़ती है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है लोग सड़क पर बने गड्डे के कारण गिरकर घायल हो जाते हैं तो किसी किसी को अपनी जान तक गवाँना पड़ जाता है लेकिन विभाग से सबन्धित अधिकारी एवं जिला प्रशासन का इस ओर नजर तक नहीं पड़ रहा है। कई बार गड्ढा में ई-रिक्शा और टेंपो पलट गया है। लोग चोटिल हुए हैं लेकिन सड़क की हालत अबतक नहीं सुधरी है। सड़क पर बने गड्डे के कारण बारिश का पानी जमा हो जाता है जिससे लोगों को पता नहीं चलता है कि आगे गड्ढा है और लोग गिरकर जख्मी हो जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह मुख्यालय रोड है जहां हजारों लोग रोज इस रास्ते होकर अपने काम पर जाते हैं और वापस आते हैं। जब इस सड़क की हालत जब इतनी देयनीय है तो बाँकी जगहों का क्या कहना। जर्जर सड़क के कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है।