पेश की मिसाल:शादी की सालगिरह पर किया रक्तदान, समाज को दिया संदेश

Share this News

पेश की मिसाल:शादी की सालगिरह पर किया रक्तदान, समाज को दिया संदेश

BBJ Desk

सारण , अर्जुन सिंह। आमतौर पर लोग शादी की सालगिरह पर केक काटकर अपनों को पार्टी देते है। लेकिन लोग खुशियों को समाज के जरूरतमंदों के साथ बांटते है। वही शिव बजार छपरा निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी धर्मनाथ पिंटू ने अपनी शादी की सालगिरह पर रक्तदान कर मिसाल पेश की है। वैसे तो पिंटू साल में दो बार रक्तदान करते चले आ रहे है।और आब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 37 बार से ज्यादा रक्त दान कर चुके है। श्री पिंटू मदद ग्रुप नाम से संस्था भी चलते हैं जिससे जुड़कर सैकड़ों लोगों ने अबतक रक्त दान कर जरुरतमंद लोगों को नई जिन्दगियां दी है हाल ही में हुए नगर निगम चुनाव में धर्मनाथ पिंटू की धर्मपत्नी रागिनी कुमारी ने छपरा में उप महापौर पद पर शानदार जीत दर्ज की और शादी के बाद पहली बार रक्त दान भी की अब पति से प्रेरित होकर हर साल शादी की सालगिरह पर रक्तदान करेंगे।

दंपत्ति ने किया रक्तदान

जिसके बाद शादी की सालगिरह पर यह दंपती ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान करता है। उप मेयर रागिनी कुमारी ने बताया कि किसी की जान बचाने के लिए रक्तदान एक बड़ा माध्यम है। क्योंकि दवाई तो बाजार में मिल जाएगी। लेकिन रक्त बाजार में नही बिकती है । रक्तदान को लेकर किसी प्रकार का भ्रम नही पालना चाहिए। क्योंकि यह तीन महीने में ही कवर हो जाता है। ब्लड बैंक में रक्तदान करने के बाद श्री पिंटू ने कहा की हर किसी को जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ ऐसे छोटे-छोटे अवसर पर ब्लड डोनेशन करना चाहिए। जिससे ब्लड बैंक में कभी रक्त की कमी ना हो सके।