फूलों की बारिश है या गरीबों की जख्म पर नमक

Share this News

रिपोर्ट : जुबैर अंसारी 

फूलों की बारिश है या गरीबों की जख्म पर नमक छिड़क रही है सरकार या करोना मरीजों का बिना पीपीइ कीट उपचार कर रहे डाक्टरों का सम्मान कर रही है या उपहास उड़ा रही है सरकार जी हाँ ये मैं नही कह रहा हुँ ये कह रही है कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सुपौल जिले की पूर्व सासंद रंजीत रंजन, गौरतलब है की रविवार को केंद्र की मोदी सरकार ने थाली और ताली के बाद फिर नया प्रयोग की है वो ये की करोना युद्धाओ को आसमान से पुष्पवर्षा कर उनके हौसला अफजाई की गई है

आप को बता दूँ की इसी पुष्पवर्षा पर कांग्रेस नेत्री रंजन ने टूविटर के जरिये हमला बोली है रंजन ने सरकार से सवाल पूछे है गरीब मजदूर और छात्रों को घर जाने के लिए सरकार डेढ़ गुना अधिक राशि वसूल रही है वही करोना पीड़ितों का इलाज कर रही डॉक्टरो और हेल्थकर्मियों को पीपीइ कीट नही दिया जारहा है लेकिन उनपर फूल बरसाए जारहे है सांसद ने कहा पीपी इ कीट एक बार के बाद दुबारा नही पहने जाते है नही तो उस से शंकरमन का खतरा रहता है और यही वजह है की 4% से अधिक डाक्टर और हेल्थकर्मी दिल्ली,मुंबई के अस्पतालो मे काम कर रहे करोना के शिकार हो रहे है मालूम हो की कीट एक बार पहनने के बाद दुबारा नही पहना जाता है सांसद ने कहा मेरे पहचान की डाक्टर ने पहचान नही उजागर करने पर बताई की 15 अप्रेल से N 95 मास्क धो कर अब तक पहनने को मजबूर है इसके बावजूद सरकार पी पी इ कीट के जगह फूलों की बारिश की जारही है जो दुर्भाग्य पूर्ण है साथ ही सांसद ने दावा की केंद्र सरकार की स्वास्थ्य मंत्री डा0 हर्ष बर्धन ने खुद ब्यान दिया है की 4% अधिक डाक्टर और हेल्थकर्मी करोना से शंकरमित हो रहे है।