Sat. May 11th, 2024

भारत छोड़ो आंदोलन के 78वें वर्षगांठ के अवसर पर वीर स्वतंत्रता सेनानी की याद में श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन

Share this News

बी.बी.एन-रितेश हन्नी

सहरसा – भारत छोड़ो आंदोलन के 78वें वर्षगांठ के अवसर पर शहर के शहीद चौक स्थित शहीद स्मारक पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कैडिंल जलाकर एवं पुष्प अर्पित कर वीर स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि दिया गया। भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सिंकू सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सहरसा जिला के शहिद हुए हीराकांत झा, पुलकित कामत, भोला ठाकुर, केदारनाथ तिवारी, कालेश्वर मंडल जैसे वीर स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि देते हुए सहरसा भाजपा के जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कहा कि आज के दिन हमलोग आजाद भारत में खुली सांस ले रहे हैं। इनमें इन महापुरुषों का योगदान है, इनकी शहदात को हमलोग बेकार नहीं जाने देंगे। भाजपा के जिला मंत्री राजीव रंजन साह ने कहा कि आज ही के दिन भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत 09 अगस्त 1942 को हुई थी। इसीलिए इतिहास में नौ अगस्त के दिन को अगस्त क्रांति दिवस के रूप में जाना जाता है। मुम्बई के जिस पार्क से यह आंदोलन शुरू हुआ उसे अब अगस्त क्रांति मैदान के नाम से जाना जाता है।दुसरे विश्व युद्ध में समर्थन लेने के बाद भी जब अंग्रेज भारत छोड़ने को तैयार नहीं हुए तो बापू ने भारत छोड़ो आंदोलन आरंभ किया था। अंग्रेजों को देश से भगाने के लिए महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत करते हुए “करो या मरो” का नारा भी दिया था।

वहीं युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष सिंकू सिन्हा ने श्रदांजली देते हुए कहा कि आजादी के महानायक को कुर्बानी को हमलोग व्यर्थ नहीं जाने देगे। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन सन 1942 में महात्मा गांधी ने अंग्रेजों से भारत छोडने को कहा था। गांधी जी के इसी अंदोलन से हमलोगों को सन् 1947 मे आजादी मिली। श्रद्धांजलि सभा में वार्ड पार्षद संतोष मुगेंरी, भाजयुमो के जिला प्रवक्ता शाक्ति गुप्ता, मीडिया प्रभारी अमित आनंद, डॉ० अखिलेश, अजय पौद्दार, संतोष कुमार लड्डू, नीरज राम, सोनू गुप्ता, रंजीत चौधरी, प्रेम मुकंद गुप्ता, सोनू गुप्ता, नगर मंत्री राजेंद्र भगत, सुभाष यादव,पिन्टू कुमार, दीपक पोद्दार, रणवीर कुमार, हरी ओम मंडल, मनीष कुमार पोद्दार, ब्रजेश कुमार पोद्दार, अमन गुप्ता, रवि पोद्दार, राहुल कुमार, बसंत कुमार, नवनीत कुमार सोनी, अविनाश कुमार, संतोष कुमार पौद्दार, मो० अब्दुल, महादेव सिन्हा, श्याम कुमार, संजय कुमार यादुका, विकास मिश्रा सहित अन्य ने अगस्त क्रांति के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए सहरसा के वीर स्वतंत्रता सेनानी को नमन किया।