
8 फरवरी को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

जिला एवं सत्र न्यायाधीष-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण छपरा के निर्देषानुसार जिला विधिक सेवा प्रधिकार, सारण छपरा के तत्वावधान में दिनांक 08.02.2020 को 10ः30 बजे दिन से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर, छपरा में किया गया है जिसमें सुलहनीय मामालो का निष्पादन समझौते के आधार किया जायेगा।
सुलहनीय अपराधिक मामालों, दीवानी मामलों, दुर्घटना बीमा-दावा, पारिवारिक विवाद, श्रम विवाद, भू-अधिग्रहण, राजस्व, बिजली, आयकर, और पानी बिल, छप् ।बज 138 , बैंक ऋण, कर्मचारियों के वेतन एवं पेंषन संबंधित वाद, आदि से संबंधित मामलों का सुहल-समझौते के आधार पर निपटारा किया जाएगा।
पक्षकार अपने विवादों को राष्ट्रीय लोक अदालत में दिनांक 08.02.2020 (षनिवार) को सुलह-समझौते के आधार पर बिना खर्च बिल्कुल मुफ्त तत्काल समाप्त करा सकते हैं। अपना वाद लोक अदालत में ले जाने के लिए न्यायालय से सम्पर्क करें। जहाँ आपका वाद लंबित है। यदि आपका वाद लोक अदालत द्वारा निष्पादित होता है तो आप दाखिल न्याय शुल्क वापस पाने के हकदार है