Wed. May 22nd, 2024

टीएसए कर्मियों के छुट्टी पर जाने से हवाई अड्डे की सुरक्षा व कामकाज प्रभावित

Share this News

वाशिंगटन, 06 जनवरी (हि.स.)| राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर ट्रैफिक सुरक्षा कर्मचारियों के छुट्टी पर जाने से कामकाज में व्यवधान हुआ है। व्हाइट हाउस में रविवार को राष्ट्रपति ट्रम्प और डेमोक्रेट नेताओं के बीच फिर से बातचीत होगी। अमेरिकी हवाई अड्डों पर 51 हज़ार 739 टीएसए सुरक्षा कर्मी कार्यरत हैं, इनके सामूहिक छुट्टी पर जाने से प्रशासन ठप होने की स्थिति में है । सेवा शर्तों के अनुसार टीएसए कर्मियों का काम अत्यावश्यक कामकाज की श्रेणी में आते हैं, लेकिन वेतन के बारे में अभी तक कोई आश्वासन नहीं मिलने के कारण बड़ी संख्या में टीएसए कर्मी छुट्टियों पर जा रहे हैं । क्रिसमस की छुट्टियों पर गए टीएसए के कई कर्मी अबतक नहीं लौटे हैं जिन्हें तत्काल काम पर लौट आने का आग्रह किया जा रहा है।
उधर टीएसए प्रबंधन ने एक बयान जारी कर दावा किया है कि सुरक्षा बंदोबस्त से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। टीएसए प्रवक्ता माइकल बेलेल्लो ने दावा किया है कि डलस, मियामी, न्यू यॉर्क, शिकागो और लॉस एंजेल्स सहित सभी बड़े अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर सुरक्षा और स्क्रीनिंग का कामकाज सुचारू रूप से चल रहा है। राष्ट्रपति ट्रम्प और डिपार्टमेंट आफ होमलैंड सिक्यूरिटी ने इस मसले पर शनिवार को विचार विमर्श किया।