Mon. Apr 29th, 2024

आंगनबाड़ी सेविकाओं को मोबाइल एप से रिपोर्ट भेजने की दी गई ट्रेनिंग

Share this News

पंकज सिंह की रिपोर्ट

मशरक प्रखंड के आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत सेविकाओं को आंगनबाड़ी मोबाइल एप से विभिन्न गतिविधियों के संचालन की तीन दिवसीय ट्रेनिंग शुक्रवार से शुरू हुई। प्रखंड के मशरक पूर्वी, पश्चिमी,सेमरी, सोनौली, मदारपुर,नवादा पंचायत की दो दर्जन से ज्यादा आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेविकाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है।* यह तीन दिनों तक चलेगी। पहले दिन ट्रेनिंग देती हुई महिला पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी व मास्टर ट्रेनर रूकसार प्रवीण,बबीता देवी ने सेविकाओं को गृह भ्रमण, गर्भावस्था पंजीकरण व दैनिक पोषाहार वितरण करने के दौरान मोबाइल में एप्लीकेशन डाउन लोड करने की जानकारी दी। बताया कि अब आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सभी गतिविधियों की जानकारी मोबाइल एप के माध्यम से प्रतिदिन देनी होगी। सेविकाओं को मोबाइल एप के जरिए ही सभी गतिविधियों की जानकारी परियोजना कार्यालय को भेजनी होगी। जिससे सभी केन्द्रों की मॉनिटरिंग संबंधित अधिकारी व कर्मी आसानी से कर सकेंगे। सही जानकारी नहीं देने पर संबंधित सेविका पर कार्रवाई होगी। मौके पर प्रखड आंगनबाड़ी सेविका संघ की अध्यक्ष मधुरानी सिन्हा, रिंकी देवी, लक्ष्मी देवी,पुनम देवी,रमिता देवी,नीतू कुमारी सहित दो दर्जन सेविकाएं मौजूद थीं।